मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं-ममता बनर्जी

केंद्रीय एजेंसियों की ‘ज्यादतियों’ के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करती हूं कि सरकार और पार्टी के कामकाज का घालमेल नहीं करें, यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा। बंगाल की सीएम ममता ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं, बल्कि कुछ भाजपा नेता अपने हितों के लिए ऐसा कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से सरकार और पार्टी के कामकाज का घालमेल ना करने का आग्रह करती हूं, यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा। ममता ने ये बात उस दौरान कही जब पश्चिम बंगाल विधानसभा ने ‘केंद्रीय जांच एजेंसियों की ज्यादतियों’ के खिलाफ नियम 169 के तहत प्रस्ताव पारित किया।

“भाजपा नेताओं का एक तबका कर रहा दुरुपयोग”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि राज्य में केंद्रीय एजेंसियों की कथित ज्यादतियों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का एक तबका अपने हित साधने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसियों की “ज्यादतियों” के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पर बोलते हुए बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि केंद्र सरकार का एजेंडा और उनकी पार्टी के हित आपस में न मिलें।

BJP ने बताया विधानसभा के नियमों के खिलाफ
भारतीय जनता पार्टी ने प्रस्ताव का विरोध किया जिसे बाद में विधानसभा ने पारित कर दिया। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बनर्जी ने कहा, ‘‘वर्तमान केंद्र सरकार तानाशाहीपूर्ण तरीके से व्यवहार कर रही है। यह प्रस्ताव किसी खास के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण कामकाज के खिलाफ है।’’ विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि इस तरह का “सीबीआई और ईडी के खिलाफ प्रस्ताव” विधानसभा के नियमों के खिलाफ है। प्रस्ताव के पक्ष में 189 और विरोध में 69 मत पड़े। सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​राज्य में कई मामलों की जांच कर रही हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आरोपी हैं।

Related Articles

Back to top button