मां गंगा की निर्मलता के लिए खुद को तैयार करें-सीएम योगी

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां कहा कि उन्हें गंगा को हर हाल में साफ और अविरल रखना है। उन्होंने कहा कि जो लोग वाकई गंगा को अपनी मां मानते हैं, उन्हें अपना फर्ज भी निभाना चाहिए। योगी आदित्यनाथ सोमवार को बिजनौर में गंगा यात्रा के मौके पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने यहां निर्मल गंगा को समर्पित रथ को हरी झंडी दिखाई और रथ रामराज, मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुआ।

उन्होंने कहा, मां गंगा की निर्मलता के लिए खुद को तैयार करें। यह हमारी आस्था का विषय है। इसलिए गंगा को अपनी मां मानते हैं तो अपना फर्ज निभाएं। मुख्यमंत्री ने कहा, “कानपुर गंगा के लिए सबसे संवेदनशील प्वाइंट था। कानपुर के आगे गंगा गंदे नाले में तब्दील हो गई थी। इसे देखकर हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों को चोट पहुंचती थी। मैंने संकल्प लिया और कानपुर में भी गंगा को अविरल और निर्मल बना दिया।”

योगी ने कहा कि “अगर कानपुर में गंगा साफ हो सकती है तो देश की बाकी सभी नदियां भी अविरल और निर्मल हो सकती हैं। अगर दिल्ली सरकार चाह ले तो वहां यमुना भी अविरल और निर्मल बन जाए।”

Related Articles

Back to top button