भारतीय मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी, इन 5 राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। वहीं दूसरी ओर सभी की नजर मौसम पर भी है। पिछले 2-3 दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं जगह बारिश और ओले दोनों से मौसम बदल गया है। अभी आगे और भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार (IMD), 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक देश के कई इलाकों में बारिश होने की चेतावनी जताई है ।
मौसम विभाग ने असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम-त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसके अलावा झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी चलने की उम्मीद जताई गई है।

Related Articles

Back to top button