पीएम किसान निधि से करोड़ों किसानों के जीवन में आए बदलाव – पीएम मोदी

नई दिल्ली । पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दो साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अन्नदाताओं के कल्याण को समर्पित इस योजना से करोड़ों किसान भाई-बहनों के जीवन में बदलाव आए हैं। पीएम मोदी ने इससे और अधिक काम करने की प्रेरणा मिलने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, पीएम किसान निधि की लॉन्चिंग को आज दो साल पूरे हो रहे हैं। अन्नदाताओं के कल्याण को समर्पित इस योजना से करोड़ों किसान भाई-बहनों के जीवन में जो बदलाव आए हैं, उससे हमें उनके लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कुछ आंकड़े भी शेयर किए। जिसमें बताया गया है कि 24 फरवरी 2021 को पीएम-किसान सम्मान योजना के दो साल पूरे हुए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ 64 लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए। 25 दिसंबर 2020 तक जारी की गई तीनों किस्तों की रकम कुल 58,600 करोड़ रुपये है। किसानों के खाते में धनराशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से जमा की जाती है।

Related Articles

Back to top button