पति ने अर्थव्यवस्था पर उठाए सवाल, सीतारमण ने गिनाए 5 वर्षों में हुए प्रमुख सुधार

मंदी पर विपक्ष और आर्थिक विशेषज्ञों के आरोपों को सिरे से खारिज करने वाली मोदी सरकार की घर में ही आलोचना होने पर आज वित्त मंत्री ने जवाब दिया है। अर्थशास्त्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति पराकला प्रभाकर ने मोदी सरकार को कांग्रेस के आर्थिक मॉडल पर अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने की सलाह दी थी। जिसके बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि 5 वर्षों में जीएसटी, दिवालिया कानून जैसे प्रमुख सुधार हुए। उन्होंने कहा कि कर ढांचे में भी बदलाव हुए हैं। अब भारत में स्टार्टअप्स को सबसे कम टैक्स देना होगा। इनकी प्रशंसा भी होनी चाहिए थी।गौरतलब है कि एक अखबार में कॉलम लिखकर निर्मला सीतारमण के पति पराकला प्रभाकर ने मंदी के मुद्दे पर चिंता जताई और कहा था कि सरकार आंखें बंद कर इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब एक के बाद एक सेक्टर मंदी की चुनौतियों से जूझ रहे हैं, तो भाजपा सरकार को यह समझ नहीं आ रहा कि इस सुस्ती की वजह क्या है। उन्होंने मंदी से निपटने के सरकार के तरीकों को भी गलत बताया। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया था कि पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह सरकार की आर्थिक नीतियों सें सबक लें और इसी पर चलकर अर्थव्यवस्था को उबारा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button