डेढ़ साल बाद आज नए रंग-रूप में खुलेगा जलियांवाला बाग, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलियांवाला बाग की नई गैलरी राष्ट्र को समर्पित करने वाले हैं। आज शाम 6 बजकर 25 मिनट पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे और इसी के साथ जलियांवाला बाग के दरवाजे डेढ़ साल बाद नए रंग-रूप के साथ आज से खोल दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री, पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंजाब के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे।

जलियांवाला बाग में अब बहुत कुछ नया और सुंदर देखने को मिलेगा। यहां के शहीदी कुएं को पूरी तरह रेनोवेट किया गया है। नई गैलरी, गोलियों के निशान वाली दीवारों को भी सहेजा गया है। ताकि यहां आने वाले लोग इन दोनों जगहों को खास रूप से देख सकें और स्वतंत्रता के इतिहास में अपनी जान गंवाने वाले सेनानियों को याद कर सकें।

Related Articles

Back to top button