डिएगो माराडोना के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस तरह जताया शोक

दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत के नायक डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया। पेले के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में गिने जाने वाले माराडोना 60 वर्ष के थे। दो सप्ताह पहले ही दिमाग के आपरेशन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। जिसके बाद पूरे विश्व में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माराडोना के निधन पर शोक जताया है।

भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर माराडोना के लिए कहा, “माराडोना फुटबॉल के मास्टर थे और उन्होंने पूरे विश्व में लोकप्रियता हासिल थी। उनके करियर के दौरान फुटबॉल के मैदान में बहुत ही अकल्पनीय द्रश्य भी देखने को मिलें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”बता दें कि विश्व कप 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में ‘गॉड ऑफ़ हैंड्स’ वाले गोल के कारण फुटबॉल की किवदंतियों में अपना नाम शुमार कराने वाले माराडोना दो दशक से लंबे अपने कैरियर में फुटबालप्रेमियों के नूरे नजर रहे। नशे की लत और राष्ट्रीय टीम के साथ नाकामी ने उनकी साख को ठेस पहुंचाई लेकिन फुटबॉल के दीवानों के लिये वह ‘गोल्डन ब्वाय ’ बने रहे ।

Related Articles

Back to top button