जुम्मे के दिन प्रशासन अलर्ट, यूपी के इन जिलों में आज बंद रहेगा इंटरनेट, लखनऊ में सिर्फ BSNL को छूट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। आगरा में इंटरनेट सेवाएं गुरुवार सुबह से बंद हैं, वहीं गाजियाबाद मेरठ में कल रात से इंटरनेट बंद कर दिया गया है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह से इंटरनेट सेवाएं ठप हैं, हालांकि यहां बीएसएनएल की सेवाएं जारी रखी गई हैं।

बता दें कि यूपी के लोकल इंटेलीजेंस ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान सीएए को लेकर कई जगहों पर बवाल की बवाल की आशंका जताई है। जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट पर है। सूबे में गाजियाबाद, मेरठ समेत करीब 14 जिलों में शुक्रवार को इंटरनेट सेवा रोकने के आदेश दिए जा चुके हैं। जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रदेशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद ही हिंसा भडक उठी थी। हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अलग अलग जिलों में 372 लोगों को नोटिस दिये गये हैं। गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि हिंसा में मृतकों की संख्या 19 है। इसमें 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 61 गोलीबारी में जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 327 मामले दर्ज हुए हैं जबकि  5558 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button