जम्मू-कश्मीर: पंपोर बाईपास पर आतंकवादियों के हमले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 2 जवान शहीद, 3 घायल

जम्मू-कश्मीर में पंपोर बाईपास पर सीआरपीएफ के रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से दो जवानों ने अस्पताल में इलाज के बाद दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर तैनात थे, तभी अज्ञात आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी

यह घटना दोपहर 12.50 बजे की है। इस वक्त जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ सीआरपीएफ की रोड ओपनिग पार्टी तैनात थी। तभी आतंकियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले में 5 जवान घायल हो गए। इन सैनिकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो जवानों ने अस्पताल में इलाज के बाद दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button