कार्टोसेट-3 सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में इसरो, सेना की ‘तीसरी आंख’ के तौर पर करेगा काम

नई दिल्ली: अंतरिक्ष (Space) से भारत की सरहदों की निगरानी के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization- ISRO) तीन सर्विलांस सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है. इनमें से एक सैटेलाइट कार्टोसेट-3 को 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. जबकि बाकी दो सैटेलाइट दिसंबर में लॉन्च किए जाएंगे. इसरो के मुताबिक कार्टोसेट-3 अंतरिक्ष में 509 किलोमीटर दूर 97.5 डिग्री के झुकाव के साथ कक्षा में स्थापित होगा. इसरो के मुताबिक, 25 नवंबर को सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर पीएसएलवी सी-47 को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा जो अपने साथ थर्ड जनरेशन अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-3 और अमेरिका के 13 कमर्शयल सैटेलाइट लेकर जाएगा.

कार्टोसैट-3 की खासियत
इसरो के मुताबिक, कार्टोसैट-3 पहले वाले सैटेलाइट से काफी एडवांस है. यह जमीन पर 25 सेंटीमीटर की दूरी पर मौजूद दो ऑब्जेक्ट के बीत का अंतर पता कर सकता है.

Related Articles

Back to top button