अयोध्या में राम मंदिर बनेगा या नहीं नवंबर में हो जाएगा फैसला

लखनऊ/नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी करने की बात कही है। अयोध्या भूमि विवाद मामले में 26वें दिन की सुनवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी कर लेंगे। इसके लिए सभी पक्षों को प्रयास करना पडेगा। इसके बाद हमें चार हफ्तों का समय मिलेगा फैसला लिखने के लिए।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आगे कहा कि मध्यस्थता को लेकर पत्र मिला। अगर पक्ष आपसी बातचीत से मसले का समझौता करना चाहते है तो इसे कोर्ट के समक्ष रखे। आप मध्यस्थता कर सकते हैं,इसकी गोपनीयता बनी रहेगी।
सुनवाई और मध्यस्थता साथ चलेगी…

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अागे कहा कि मध्यस्थता को लेकर पत्र मिल। अगर पक्ष आपसी बातचीत से मसले का समझौता करना चाहते है तो इसे कोर्ट के सामने रखें। आप मध्यस्थता कर सकते हैं और इसकी गोपनीयता बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button