अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मेट्रो स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग, कई लोग घायल

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मंगलवार को एक मेट्रो स्टेशन पर गोलीबारी और धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में हुई अंधाधुंध गोलीबारी की इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस को मौके से कई बम भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर ने कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के नारंगी रंग के कपड़े पहने हुए थे और मेट्रो स्टेशन पहुंचते ही लोगों पर गोलियां बरसाने लगा। कलिन सबवे स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद अब पूरे न्यूयॉर्क में मेट्रो सर्विस रोक दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, हमले की इस घटना में 13 लोगों को गोली लगी है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह हमला सनसेट पार्क के पड़ोस में सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि उन्हें स्टेशन के अंदर धुएं की भी सूचना मिली थी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर गैस मास्क पहनकर आया हुआ था। वहीं, मेयर एरिक एडम्स के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया क्योंकि अभी शुरुआती खबरें ही पता चल पाई हैं।

Related Articles

Back to top button