योगी सरकार ने तय किए नए मंत्रियों के विभाग, राजभर को पंचायती राज

Yogi government decided the portfolios:योगी सरकार ने तय किए नए मंत्रियों के विभाग, राजभर को पंचायती राज

UP: उत्तर प्रदेश में अभी हाल में ही किए गए कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है.ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मिला है. मिली जानकारी के अनुसार, दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग मिला है. सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तो अनिल कुमार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग आवंटित किया गया है.

सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में आयें दारा सिंह चौहान उपचुनाव हार गए थे, इसके बावजूद बीजेपी ने इन्हें एमएलसी बनाया और मंत्रिमंडल में भी जगह दी. इन्हें कारागार मंत्रालय की कमान सौंपी गयी है. पश्चिमी यूपी में ये बड़ा वोट बैंक साधने के लिए बीजेपी ने आरएलडी के कोटे से अनिल कुमार को मंत्री बनाया था. इन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का मंत्रालय दिया गया है. धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड का बनाया है.

सुनील कुमार शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स का मंत्रालय दिया गया है. विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीतने का रिकार्ड उनके नाम है. गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से वे दो लाख से भी अधिक वोटों से जीते थे. यूपी में बीजेपी का बेस वोट ओबीसी है. अब बीजेपी की नजर दलित वोटों पर भी है. इसके लिए बीजेपी ने अपने साथ छोटे दलों के नेताओं को भी मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. आज बीजेपी ने सभी मंत्रियों को मंत्रालय सौंप दिए हैं.

यूपी के कई जिलों में  राजभर वोटर जीत और हार तय करते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में घोषी, गाजीपुर और आजमगढ़ जैसी सीटों पर बीजेपी हार गई थी. इस बार पार्टी किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती है. इसीलिए ओम प्रकाश राजभर के विवादित बयानों के बावजूद एनडीए में उनकी वापसी कर ली गयी थी. सुहेसदेव भारतीय समाज पार्टी के छह विधायक हैं. गैर यादव और पिछड़ों में राजभर वोटर अब निर्णायक हो गए हैं.

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427