दिल्ली में यमुना के रौद्र रूप से कई इलाके हुए जलमग्न, रविवार तक सभी स्कूल बंद

New Delhi: दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक व निजी बुनियादी ढांचे जलमग्न हो गए हैं। इसके साथ ही नदी के पास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों को खाली करा लिया गया है और लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया जा रहा है।

यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए सिंघू बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड से आने वाली बसें कश्मीरी गेट न जाकर सिंघू बॉर्डर पर ही रुक जाएंगी.

दिल्ली में सभी स्कूल रविवार तक बंद कर दिए गए हैं. जिस तरह के हालात अभी राजधानी में हैं, उसके बाद सरकार ने इसकी घोषणा की है.

Related Articles

Back to top button