‘हम मणिपुर पर चाहते हैं गंभीर चर्चा’-पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मणिपुर की घटना को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मणिपुर की घटना को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की और सख्त से सख्त कार्रवाई का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के बारे में देश में जागृत फैलाने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि हम इस विषय पर संसद में चर्चा चाहते हैं, क्योंकि यह गंभीर विषय है। मोदी सरकार देश की बहन, बेटियों की इज्जत के बारे में बहुत संवेदनशील है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के लिए वहां (मणिपुर) की घटना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि किस क्लॉज पर चर्चा होनी चाहिए यह महत्वपूर्ण है।

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से पूछा सवाल

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज नॉर्थ ईस्ट देश के नजदीक आया है। प्रधानमंत्री मोदी 50 बार नॉर्थ ईस्ट गए हैं, जबकि उनके मंत्री 400 बार वहां पर गए हैं। नॉर्थ ईस्ट की अलग से मिनिस्ट्री बनाई गई है। इसी बीच उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस से पूछना चाहती है कि आप चाहते क्या हैं? संसद में सार्थक बहस चाहते हैं या रूल पर अपना इगो चाहते हैं?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से क्या अपेक्षा की जाए। हर बार सदन से पहले एक गुब्बारा छोड़ते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। पेगासस का मामला लेकर आए थे। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट से जांच होनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट से जब जांच हुई तो राहुल गांधी ने अपना ही फोन नहीं दिया। राहुल गांधी विदेश में इतना बोलते हैं कि उनका फोन टैब हुआ, लेकिन जब जांच हुई तो जांच समिति को अपना फोन नहीं सौंपा।

News Source Link:


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427