Vikramaditya Singh: कंगना रनौत के खिलाफ मंडी से चुनाव लड़ेंगे विक्रमादित्य सिंह, प्रतिभा सिंह का ऐलान

विक्रमादित्य को लेकर कंगना ने कही थी यह बात

Vikramaditya Singh: कंगना रनौत के खिलाफ मंडी से चुनाव लड़ेंगे विक्रमादित्य सिंह, प्रतिभा सिंह का ऐलान

Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट तब से चर्चा में है, जबसे बीजेपी ने कंगना रनौत को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उन्‍हें प्रत्‍याशी बनाया है. आजकांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिमाचल को लेकर बड़े फैसले हुए. बैठक में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की चार में से दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे, जो बीजेपी प्रत्याशी और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranut) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी का टिकट कंफर्म माना जा रहा है.

ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा SC

मंडी से मौजूदा सांसद और कांग्रेस पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने जानकारी दी है कि पार्टी की ओर से दो-तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. मंडी की सीट पर विक्रमादित्य के नाम पर सहमति बनी है. कंगना रनौत के प्रत्याशी घोषित होने से पहले मौजूदा मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. वहीं कंगना की उम्मीदवारी घोषित होने पर प्रतिभा ने कहा था कि उनके टिकट पार्टी आलाकमान फैसला लेगी. आखिर में उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह के नाम पर मुहर लगी.

Vikramaditya Singh को लेकर कंगना ने कही थी यह बात

विक्रमादित्य सिंह की उम्मीदवारी पर ऐसे वक्त में फैसला लिया गया है जब कंगना ने कहा था कि वह कई बार दिल्ली का चक्कर लगा चुके हैं. वह जल्द ही हमारी टीम में होंगे. वहीं, दो दिन पहले मंडी में कंगना ने तंज कसते हुए कहा था कि ऐसे राजा के बेटे मुझे हर जगह मिले हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी मिले. इन राजा के बेटों ने मुझे नहीं, मैंने ही ऐसे को अपनी फिल्म से गायब कर दिया.

Like Us

Related Articles

Back to top button