‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन में नजर आएंगे वरुण धवन

वरुण धवन (Varun Dhawan) प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video ) साइंस-फिक्शन सीरीज ‘’ की इंडियन स्पिन-ऑफ आने के लिए तैयार हैं. इस सीरीज के जरिए वरुण ओटीटी की दूनिया में कदम रखने को एकदम तैयार है. ओरिजिनल शो बनाने वाले रुसो ब्रदर्स ने आज सोशल मीडिया पर वरुण के किरदार का फर्स्ट लुक शेयर किया है.
रुसो ब्रदर्स ने ‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन से वरुण धवन का लुक शेयर कर फैंस की बेताबी बढा दी है. अपने लुक में वरुण काफी इम्प्रेसिव लग रहे हैं. उनका लुक फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है. रुसो ब्रदर्स ने वरुण का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही हैं कि हम आपके लिए ‘सिटाडेल यूनिवर्स’ का इंडियन इंस्टॉलमेंट लेकर आ रहे हैं. यह एक लोकल ओरिजिनल स्पाई सीरीज होगी, जिसकी शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू होगी.’
सामने आई तस्वीर में वरुण हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं. काले रंग की टी-शर्ट और भूरे रंग की जैकेट पहने वह शानदार लग दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि राज और डीके, जिन्हें वेब सीरीज़ ‘हिट’, ‘द फैमिली मैन’ बनाने के लिए जाना जाता है, इस शो में बतौर निर्देशक के रूप में काम करेंगे. वरुण की इस सीरीज की शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू होगा.
रुसो ब्रदर्स की इस घोषणा के साथ फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी खुश हो गए हैं. आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर ने वरुण को स्पेशल फील कराने के लिए अपने-अपने इंस्टाग्राम पर उनके ‘सिटाडेल’ लुक शेयर की और उन्हें बधाई दीं.




