सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म, राष्‍ट्रीय अधिवेशन में बोले पीएम मोदी

PM Modi Address :सत्ताभोग नहीं विकास के लिए चाहिए तीसरा टर्म, राष्‍ट्रीय अधिवेशन में बोले पीएम मोदी

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का रविवार को समापन हुआ. दिल्ली के प्रगति मैदान स्थिति भारत मंडपम में इसका आयोजन किया गया था. पीएम मोदी ने समापन सत्र को संबोधित किया.  पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा, ‘भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है. लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं. आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पर के नारे लगा रहे हैं. और NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे अस्थिरता, परिवारवाद और तुष्टिकरण की जननी बताया.

अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने जैन मुनि विद्यासागर को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वे देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं. अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है. हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है. हमे सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी BJP को ही मिलेंगी. इन दो दिनों में जो चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है. ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हैं’.

जिनको किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूछा है

अपनी सरकार के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भाजपा युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान की शक्ति को विकसित भारत के निर्माण की शक्ति बना रही है. जिनको किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूछा है, इतना ही नहीं हमने उसको पूजा है. आने वाले समय में हमारी माताओं-बहनों-बेटियों के लिए अवसर ही अवसर आने वाले हैं. मिशन शक्ति से देश में नारीशक्ति की सुरक्षा और सशक्तिकरण का संपूर्ण इकोसिस्टम बनेगा. 15 हजार महिला SHG को ड्रोन मिलेंगे. अब ड्रोन दीदी खेती में वैज्ञानिकता और आधुनिकता लाएंगी. अब देश में 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनाई जाएंगी. जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है. गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई है. 7 दशक बाद हमने करतारपुर साहिब राहदारी खोली है. 7 दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है’.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने जो गति हासिल की है, बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का जो हौंसला पाया है, वो अभूतपूर्व है. भारत ने आज क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है. ये संकल्प है विकसित भारत का. अब देश न छोटे सपनें देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता. सपनें भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे. ये हमारा सपना भी है और संकल्प भी है कि हमें भारत को विकसित बनाना है. उन्होंने कहा, ‘हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं. जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो. उन्होंने अपना मिशन जारी रखा. मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं’.

Related Articles

Back to top button