स्‍वामी प्रसाद ने फिर उगला जहर, कारसेवकों पर हुई फायरिंग को बताया सही

Swami Prasad Maurya: स्‍वामी प्रसाद ने फिर उगला जहर, कारसेवकों पर हुई फायरिंग को बताया सही

UP: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कासगंज में कहा कि कारसेवकों पर जो गोली चलाई गई थी वो सही फैसला था. मौर्य ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने अमन-चैन के लिए गोली चलवाई थी. उसने अपना कर्तव्य निभाया था.

वहीं, उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण देश की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है, न कि भाजपा सरकार आदेश पर. भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर निर्माण का लाभ उठाना चाहती है. बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सपा नेता ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है, शिक्षा का प्राइवेटाइजेशन हो रहा है, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है.

हिंदू धर्म को भी लेकर दिया था विवादित बयान

ऐसा पहली बार नहीं है जब स्वामी प्रसाद ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो. स्वामी प्रसाद पहले भी हिंदू धर्म, सनातन और रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म, धर्म नहीं है, एक धोखा है. कुछ लोगों के लिए धंधा है.

Related Articles

Back to top button