टेनिस में भारत ने जीता सिल्वर, शूटिंग में पलक ने जीता गोल्ड
चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स का आज छठा दिन है. पांच दिन के बाद भारत की झोली में कुल 25 मेडल आ चुके हैं जिसमें छह गोल्ड शामिल हैं. छठे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. अभी तक भारतीय निशानेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है और आज भी उनसे पदक की उम्मीद होगी. इस दिन सभी की निगाहें महिला मुक्केबाज निकहत जरीन पर होंगी जो क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी और अगर जीत गईं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा. वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु और एच एस प्रणॉय भी मेडल पक्का कर सकते हैं.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित, इस ऑलराउंडर का पत्ता कटा
भारतीय निशानेबाज मेडल की बरसात करने में लगे हुए हैं. महिलाओे के बाद पुरुष टीम ने भी मेडल जीता है. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर , स्वप्निल कुशाले और अखिल श्योराण की टीम ने भारत को 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में गोल्ड मेडल दिलाया है. इस टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ मेडल अपने नाम किया है.
शूटिंग के बाद टेनिस में भी भारत की झोली में मेडल आया है. साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन ने मेंस डबल्स में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. इस जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपे की जोड़ी ने हरा दिया.भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर मेडर अपने नाम किया है. भारत की ईशा, दिव्या और पलक ने ये पदक अपने नाम किया.
भारत ने अभी तक एशियन गेम्स में अच्छा किया है और आज भी भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद होगी कि वह शानदार खेल दिखाएंगे. भारतीय निशानेबाजों से जहां एक बार फिर पदक की उम्मीद होगी तो वहीं मुक्केबाजी और बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ी पदक पक्के कर सकते हैं.