महाराष्‍ट्र में MVA में तय हुआ सीट बंटवारा, 21+17+10 फार्मूले पर बनी बात

MVA Seat Sharing In Loksabha Election 2024: महाराष्‍ट्र में MVA में तय हुआ सीट बंटवारा, 21+17+10 फार्मूले पर बनी बात

MVA Seat Sharing In Loksabha Election 2024: सीट शेयरिंग को लेकर इंडी गठबंधन में हर राज्‍य को लेकर ऊहापोह की स्थिति देखने को मिलती है. कई राज्यों में इसको लेकर पेंच फंसे हुए हैं. इस बीच महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर महाविकास अगाड़ी गठबंधन यानी MVA ने अपना सीट शेयरिंग तय कर ली है. इसको लेकर मंगलवार 9 अप्रैल को घोषणा भी की गई.

महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) वाले इस गठबंधन ने मंगलवार को ऐलान किया कि कौन कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत उद्धव ठाकरे की पार्टी 21, शरद पवार का दल 10 और कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी.

संजय राउत ने बताया कि कांग्रेस नंदरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, बांद्र, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, नांदेड़, जलना, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, पुणे, लातूर, सोलापुर,कोल्हापुर और नॉर्थ मुंबई से लड़ेगी. वहीं, शरद पवार की पार्टी बारामती, शिरपुर, सतारा, भिवंडी, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण, भीड़, मधा, डिंडौरी, रावेर सीट पर लड़ेगी.

उद्धव ठाकरे का दल जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मवाल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, शिरडी, संभाजीनगर, सांगली, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ सेंट्रल, यवतमाल, हिंगोली और हातकणंगले सीटों पर लड़ेगा.

उद्धव ठाकरे ने क्‍या कहा

इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब किसी के मन में कोई प्रश्न नहीं बचा है. सब कुछ साफ हो गया है. इस बार मैंने नारा दिया था किसको तड़ीपार करना है. उन्होंने आगे कहा, जगहों को लेकर कुछ लोगों की महत्वकांक्षा जरूर होती है और यह गलत नहीं है लेकिन सबको यह सोचना होगा कि किससे लड़ रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा, अब हम जल्द ही घोषणा करेंगे कि महाविकास अघाड़ी मिलकर कैसे प्रचार करेगी. वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जगह बंटवारे को लेकर हमने सारी मुश्किल खत्म कर दी है. राज्य और केंद्र की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है. सबने देखा है कि किस तरह से सोनिया गांधी को ED दफ्तर में बैठाया गया. इसका बदला जनता लेगी.

शरद पवार NCP इन 10 सीट पर लड़ेगी चुनाव
एनसीपी  भिवंडी सीट से सुरेश म्हात्रे को चुनाव लड़ा रही है. वहीं बीड सीट से बजरंग सोनावणे को टिकट दिया है. इसके अलावा सुप्रिया सुले को बारामती लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में उतारा गया है. हालांकि अब तक पार्टी ने सभी 10 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

Related Articles

Back to top button