SCR in Lucknow: दिल्ली में एनसीआर तो अब लखनऊ में बना एससीआर, योगी सरकार का बड़ा फैसला

SCR in Lucknow: दिल्ली में एनसीआर तो अब लखनऊ में बना एससीआर, योगी सरकार का बड़ा फैसला

SCR in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के जिलों का सामूहिक विकास करने के लिए योगी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर उप्र राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) विकास प्राधिकरण की स्थापना कर दी है। इसके लिये शासन  ने गत दिवस देर रात अधिसूचना जारी कर दी। मुख्यमंत्री प्राधिकरण के अध्यक्ष, जबकि मुख्य सचिव उपाध्यक्ष रहेंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जिलों के डीएम, विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों को प्राधिकरण का सदस्य नामित किया गया है।

अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा जारी अधिसूचना में लखनऊ समेत छह जिलों हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को इसमें  शामिल किया गया है। इन जिलों की 27,826 वर्ग किमी भूमि को एससीआर में शामिल हो जायेगी । इसका मुख्यालय लखनऊ में बनाया जाएगा।

SCR in Lucknow: इतनी भूमि का होगा अधिग्रहण

जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस योजना के तहत कुल 27,860 वर्ग किलोमीटर की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। आइए जानते हैं इस मास्टर प्लान के लिए किस जिले की कितनी भूमि अधिकृत की जाएगी।

जिलाअधिग्रहण के लिए जमीन
लखनऊ2528 वर्ग किलोमीटर
हरदोई5986 वर्ग किलोमीटर
सीतापुर5743 वर्ग किलोमीटर
रायबरेली4609 वर्ग किलोमीटर
उन्नाव4558 वर्ग किलोमीटर
बाराबंकी4402 वर्ग किलोमीटर
बता दें कि इसके गठन के लिए राज्य सरकार ने पिछले दिनों अध्यादेश जारी किया था, जिसमें एससीआर और अन्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के गठन की व्यवस्था दी गई थी। इसके गठन से लखनऊ के साथ ही आसपास के सभी पांच अन्य शहरों का जहां सुनियोजित विकास किया जाएगा, वहीं इन शहरों में नागरिक और अवस्थापना सुविधाओं का भी तेजी से विकास हो सकेगा।
एससीआर बनने से प्रदेश के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। इन जिलों का विकास दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर किया जाएगा।

Crowdstrike: क्या है Crowdstrike, जिसके चलते दुनिया भर में आईटी,विमान और बैंकिंग सेवाएं हुईं ठप्‍प

SCR in Lucknow: यूपी बना देश का पहला राज्‍य

दरअसल, यूपी देश का पहला राज्य होगा, जहां न केवल इस तरह का कदम उठाया जा रहा है, बल्कि उस पर अमल भी हो रहा है। एनसीआर की तर्ज पर ही एससीआर में लखनऊ और उसके आसपास के जिलों का विकास लखनऊ के तहत ही किया जाएगा। कुल मिलाकर नोएडा-गाजियाबाद की तरह ही लखनऊ और उसके आसपास के जिलों की भी तस्वीर बदल जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427