रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दुनियाभर में धूम, 50 देशों के 92 खास भी होंगे शामिल

Ayodhya News:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दुनियाभर में धूम, 50 देशों के 92 खास भी होंगे शामिल

Ayodhya: देश इस समय राममय है, चारों तरफ रामधुन में लोग मस्त हैं. क्योंकि आज अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे. इसे कार्यक्रम को वैश्विक बनाते हुए समारोह में 50 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 92 आमंत्रित लोग राजकीय अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

TOI के अनुसार पीएम के साथ विभिन्न सामाजिक समूहों से 15 यजमान भी होंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे मंदिर पहुंचेंगे और समारोह के लिए करीब साढ़े तीन घंटे तक परिसर में रहेंगे, उसके बाद उनकी सार्वजनिक बैठक होगी. दोपहर 12.20 बजे अनुष्ठान शुरू होने से पहले ‘मंगल ध्वनि’ उत्पन्न करने के लिए 25 राज्यों के संगीत वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे तक बजाए जाएंगे.

पूरे शहर को 2500 क्विंटल से ज्यादा फूलों से सजाया गया है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का द्वार भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. हालांकि, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे 27 जनवरी के बाद ही मंदिर यात्रा की योजना बनाएं जब शुरुआती भीड़ कम हो जाए.समारोह के दौरान एनएसजी स्नाइपर्स की दो टीमें, एंटी-ड्रोन तकनीक से लैस एटीएस कमांडो की छह टीमें और यूपी और अर्धसैनिक बलों के 15,000 पुलिसकर्मी अयोध्या की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

Related Articles

Back to top button