Preity Zinta: फैमिली और बिजनेस की वजह से 6 साल बॉलीवुड से दूर रहीं डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा, खुद बताई ये बात
Preity Zinta: प्रीति ने डीडी इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वो पिछले 6 सालों से अपने बिजनेस को समय दे रही थीं. उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने परिवार को समय देना चाहती थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 6 सालों से किसी भी फिल्म में नहीं दिखी हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘ब्रदर सुपरहिट’ थी, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. अब वो अगले साल ‘लाहौर 1947’ में दिखने वाली हैं.
ये फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बन रही है. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में दिखने वाले हैं. अब प्रीति ने खुद सालों तक फिल्मों से दूर रहने के पीछे की वजह बताई है.
उन्होंने कहा, “मैं फिल्म नहीं करना चाहती थी. मैं बिजनेस पर फोकस कर रही थी. मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस रखना चाहती थी. लोग ये भूल जाते हैं कि महिलाओं के लिए एक एक्टर के तौर पर क्राफ्ट जरूरी होता है, लेकिन एक बायोलॉजिकल क्लॉक भी होता है.”
Preity Zinta: पर्सनल लाइफ को लेकर किया खुलासा
प्रीति जिंटा शुरू से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अपने फिल्मी कैरियर में उन्होंने काफी चर्चित ओर सफल फिल्में दी हैं. अपने परिवार को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने किसी एक्टर को या फिर इंडस्ट्री में किसी को भी डेट नहीं किया है. मेरे पास मेरा परिवार था. मैं बच्चा चाहती थी. फिल्म तो हमेशा के लिए है.”
प्रीति ने आगे कहा, “ मेरे बच्चे ढाई साल के हैं और मैं काम पर वापस आ गई हूं. मुझे काम से प्यार है, लेकिन हर दिन इतना ज्यादा गिल्ट फील होता है कि मैं इसे खो रही हूं. मेरी बेटी जिया और मेरा बेटा जय मुझे देखते हैं और कहते हैं, ‘मम्मा, प्लीज हमारे साथ रहो,’ और मैं रोने लगती हूं.”
प्रीति आगे बताती हैं कि उन्होंने पिछले छह सालों में ढेर सारी स्क्रिप्ट पढ़ी, लेकिन उन्हें लाहौर 1947 जैसी एक्साइटिंग और महत्वपूर्ण कोई स्क्रिप्ट नहीं मिली.
ED notice to Raj Kundra: राज कुंद्रा को मनी लांड्रिग मामले में ईडी का नोटिस, इन मामलों में रहे विवादो में
बता दें कि इस पीरियड ड्रामा का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है और इसमें उनके अपोजिट सनी देओल हैं. इस फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है.