PM Modi’s meeting: संभावित मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्‍म, 100 दिन के एजेंडे को फलीभूत करना है…बोले प्रधानमंत्री

PM Modi's meeting: संभावित मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्‍म, 100 दिन के एजेंडे को फलीभूत करना है...बोले प्रधानमंत्री

PM Modi’s meeting: नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी ने सभी संभावित मंत्रियों को चाय पार्टी पर बुलाया है. इससे पहले मोदी आज सुबह राजघाट-सदैव अटल पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी और अटल को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वो वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली को नो फ्लाइंट जोन घोषित किया गया है.

&

Rammohan Naidu and Chandrashekhar Pemmasani: कौन हैं राममोहन नायडू और चंद्रशेखर पेम्‍मासानी, जो मोदी 3.0 में टीडीपी के कोटे से बनेंगे मंत्री

;

PM Modi’s meeting: 100 दिन के एजेंडे को जमीन पर उतारना है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों से कहा है कि 100 दिन के एजेंडे की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है. आपको जो भी विभाग मिले, उसकी पेंडिंग योजनाओं को जल्दी से जल्दी पूरा करना है. 5 साल के रोड़ मैप में जुटिए. हमारी सरकार का लक्ष्य 2047 में भारत को विकसित भारत बनाना है. जनता को एनडीए पर भरोसा है. उसे और मजबूत करना है. मीडिया में बेवजह की बयानबाजी से बचने के लिए भी नरेंद्र मोदी ने कहा.

PM Modi’s meeting: मंत्री बनने वाले ये 41 लोग पीएम आवास पर पहुंचे

पीएम आवास पर मंत्री बनने वाले ये 41 नेता पहुंचे हैं, इनमें अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा ​, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, राजनाथ सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, अजय टम्टा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल, जी किशन रेड्डी, पीयूष गोयल, जयंत सिंह चौधरी, धर्मेन्द्र प्रधान, बंदी संजय, श्रीपद नायक, जितेंद्र सिंह, हरदीप पूरी, शोभा करंदलाजे, मनसुख मंडाविया, ललन सिंह, शांतनु ठाकुर, रामदास अठावले, राम मोहन नायडू, सी पेन्नासानी, रामनाथ ठाकुर, प्रताप राव जाधव शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button