पीएम मोदी ने धनुषकोडी में श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा की

PM Modi News:पीएम मोदी ने धनुषकोडी में श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा की

Tamilnadu:राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एक दिन पहले यानी आज 21 जनवरी को पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. पीएम आज सुबह धनुषकोडि के अरिचल मुनाई पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कोदंडारामस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहीं पर ही भगवान राम ने सेतु का निर्माण किया था. पीएम मोदी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन सभी मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं जिनका सीधा संबंध भगवान राम से हैं. वे कल यानी 20 जनवरी को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर गए थे. यहां उन्होंने अदंल नाम के हाथी को अपने हाथों से गुड़ खिलाया और हाथी ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया. इससे पहले उन्होंने रामेश्वरम् में रोड शो किया. वहीं पीएम कल रामेश्वरम के अग्नि तीर्थम पर डुबकी लगाई.

अरिचल मुनाई क्या है?

कहा जाता है कि अरिचल मुनाई वह स्थान है जहां राम सेतु का निर्माण हुआ था। राम सेतु को ‘एडम ब्रिज’ के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा बताया जाता है कि इसका निर्माण भगवान राम ने रावण से युद्ध करने के लिए लंका जाने के वास्ते ‘वानर सेना’ की मदद से किया था।

बता दें कि रामेश्वरम और रंगनाथस्वामी मंदिर भगवान राम के जीवन से जुड़े हैं. धनुषकोडि को लेकर मान्यता है कि श्रीराम ने यहां रावण के भाई विभीषण से मुलाकात की थी. कुछ ग्रंथों में लिखा है कि श्रीराम ने इसी जगह पर विभीषण का राज्याभिषेक किया था. कोदंडारामा का शाब्दिक अर्थ है धर्नुधारी राम.

कल 10ः30 बजे अयोध्या पहुंच जाएंगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी यहां से देर शाम तक दिल्ली लौट जाएंगे. इसके बाद 22 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे वे अयोध्या पहुंचेंगे. वे सुबह 11 बजे राम मंदिर पहुंचेंगे और 12 बजकर 30 मिनट पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम इस कार्यक्रम में करीब 3 घंटे तक रुकेंगे.

Related Articles

Back to top button