‘आदित्य-एल1’ की कामयाबी पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, बताया असाधारण उपलब्धि

ISRO News:‘आदित्य-एल1’ की कामयाबी पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, बताया असाधारण उपलब्धि

New Delhi: आदित्य एल1 को पिछले साल 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था. आज शाम 4 बजे आदित्‍य एल 1 अपने लक्ष्‍य तक पहुंच गया. इसरो को इस उपलब्धि काे पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के प्‍लेटफार्म एक्‍स पर बधाई दी. पीएम ने इस मिशन को भारत की असाधारण उपलब्धि बताया.

‘भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की। भारत की पहली सौर वेधशाला आदित्य-एल1 अपने गंतव्य पर पहुंच गई है। यह सबसे जटिल और पेचीदा अंतरिक्ष अभियानों को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है। मैं इस असाधारण उपलब्धि की सराहना करने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं। हम मानवता के लाभ के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।’

आपको बता दें कि इसरो के इस आदित्य एल1 मिशन का मुख्य उद्देश्य सूर्य का अध्ययन करना है. यह सूर्य की सतह पर आने वाले सौर भूकंप, सूर्य के धधकने संबंधी गतिविधियों और पृथ्वी के करीब अंतरिक्ष में मौसम से जुड़े रहस्यों समझेगा. सूरज के वायुमंडल की जानकारी रिकॉर्ड करेगा.

Related Articles

Back to top button