फिजी के नए प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका को पीएम मोदी ने दी बधाई

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिजी के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका को बधाई दी है. पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि वे भारत और फिजी के बीच लंबे समय से चले आ रहे घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, फिजी के प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुनाव पर आपको बधाई. मैं भारत और फिजी के बीच घनिष्ठ और लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने का उत्सुक हूं.’
बता दें कि सित्विनी राबुका ने शनिवार को फिजी के 12वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. सुवा में फिजी की संसद की बैठक में 74 वर्षीय राबुका को एक वोट के अंतर से जीत के बाद प्रधानमंत्री पद पर नामित किया गया. इसके साथ ही इस छोटे से प्रशांतीय द्वीप में बीते 10 दिनों से जारी राजनीतिक गतिरोध का दौर खत्म हो गया.
पीपुल्स एलायंस पार्टी के प्रमुख राबुका को दो अन्य दलों के साथ गठबंधन के तहत बहुमत साबित करने के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया है. उन्होंने लगभग दो दशक पहले भी फिजी का प्रधानमंत्री पद संभाला था. राबुका 1992 से 1999 तक प्रधानमंत्री रहे थे. फिजी में पिछले 35 साल में चार बार सैन्य तख्तापलट हुए, जिनमें से दो तख्तापलट में राबुका की प्रमुख भूमिका रही है.




