प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही पीएम मोदी ने किया ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ का एलान

New Delhi:प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही पीएम मोदी ने किया 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' का एलान

New Delhi: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी दिल्ली वापस आ गए. दिल्ली आते ही पीएम मोदी ने सोलर योजना का ऐलान कर दिया. पीएम मोदी ने दिल्ली पहुंचते ही. बैठक की जिसमें पीएम मोदी ने ऐलान किया कि सरकार 1 करोड़ घरों पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू करेगी. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत देशभर में एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. जिससे बिजली पर निर्भरता कम होगी और पैसों की भी बचत होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो. अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.’

Related Articles

Back to top button