संसद में आज चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ आ सकता है महाभियोग प्रस्ताव

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ आज संसद में महभियोग प्रस्ताव आ सकता है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस पर सियासत गर्मा सकता है। आपको बता दें कि एनसीपी और आरजेडी ने महाभियोग प्रस्ताव के लिए जरूरी 50 सांसदों के हस्ताक्षर का दावा किया है। आज सबकी नजरें राज्य सभा की कार्यवाही पर होंगी। लोकसभा की तरह राज्य सभा की कार्यवाही भी इस सत्र में लगभग पूरी तरह हंगामें की भेंट चढ़ चुकी है। इसमें एक और मुद्दा भी जुड़ सकता है और वो है भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई है। सबसे पहले एनसीपी सांसद और वरिष्ठ वकील मजीद मेमन ने सार्वजनिक तौर पर इस बात का खुलासा करते हुए ऐलान किया कि प्रस्ताव के नोटिस पर सांसदों के हस्ताक्षर लेने का काम शुरू कर दिया गया है। उसके बाद आरजेडी के नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद मनोज झा ने भी दावा किया कि प्रस्ताव लाने के लिए जरूरी 50 सांसदों के हस्ताक्षर ले लिए गए हैं और सोमवार को इसे राज्य सभा में लाया जाएगा। तब से अब तक सूत्रों के मुताबिक एनसीपी, सपा, आरजेडी, सीपीएम और कांग्रेस के कई सांसदों ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button