ममता बनर्जी हुई दुर्घटना की शिकार, सर पर लगी गंभीर चोट
West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी दुर्घटना की शिकार हो गई है. टीएमसी ने अपने X हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है. टीएमसी का कहना है कि उनकी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इसके पहले भी हादसे का शिकार हो चुकी हैं. इसी साल जनवरी में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थीं. इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी.