अच्छी स्क्रिप्ट की है तलाश: बॉबी

Bollywood News:अच्छी स्क्रिप्ट की है तलाश: बॉबी

Mumbai:बॉबी देओल आजकल अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर काफी सुर्खियों में आए हुए हैं। फिल्म में इनका रोल है सिर्फ 15-20 मिनट का, लेकिन इतना दमदार है कि क्या ही बताएं। हर कोई इनकी एक्टिंग का दीवाना हो चुका है। फिल्म की सक्सेस को बॉबी एन्जॉय कर रहे हैं और मीडिया संग रूबरू होकर अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में बॉबी से पूछा गया कि वो ‘अपने 2’ और ‘यमला पगला दीवाना’ को लेकर क्या कहेंगे? क्या ये फिल्म बनेंगी और रिलीज होंगी? बॉबी ने कही ये बात

इस पर बात करते हुए बॉबी ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा- अभी हम लोगों को ‘अपने 2’ को लेकर कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल पा रही है। और हम सिर्फ फिल्म बनाने के लिए इसे नहीं बनाना चाहते हैं। हमें एक अच्छी स्टोरी की खोज है। रही बात ‘यमला पगला दीवाना’ की तो वो काफी अच्छी फिल्म थी। पर बाकी की दोनों फिल्में नहीं चल पाईं। स्टोरीज अच्छी नहीं थीं। तो हम ये नहीं चाहते कि आगे अगर इसकी फ्रैंचाइजी बनती है तो वो खराब हो। हम अपने फैन्स को नाराज नहीं करना चाहते हैं। जब हमारे पास अच्छी स्क्रिप्ट होगी और अच्छी स्टोरी होगी तो हम उस पर जरूर काम करेंगे।

‘यमला पगला दीवाना’ फ्रैंचाइजी को लेकर दर्शक देओल परिवार से काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। उनका कहना है कि देओल परिवार साथ में एक फिल्म में जरूर दिखना चाहिए। फिल्म ‘अपने’ को लेकर बात करें तो साल 2007 में यह स्पोर्ट्स ड्रामा रिलीज हुई थी। इसमें सनी देओल लीड रोल में नजर आए थे। धर्मेंद्र और बॉबी देओल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी। जब ‘अपने’ सक्सेसफुल हुई तो देओल परिवार ‘यमला पगला दीवाना’ साथ लेकर आया। यह साल 2011 में रिलीज हुई थी। यह भी फिल्म काफी सक्सेसफुल रही थी। इसके बाद इसके दो सीक्वेल बने, ‘यमला पगला दीवाना 2’ और ‘यमला पगला दीवाना फिर’। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रहीं। दर्शकों की उम्मीदों पर देओल परिवार खरा नहीं उतर पाया था। अब देओल परिवार एक बार फिर से निर्देशक अनिल शर्मा के निर्देशन में ‘अपने 2’ एक साथ नजर आएगा। इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ करण देओल भी नजर आएंगे।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427