हमास से जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री ने PM मोदी को किया फोन

Delhi news:हमास से जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री ने PM मोदी को किया फोन

New Delhi: हमास से जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान नेतन्याहू ने पीएम मोदी को इजराइल के मौजूदा हालात की जानकारी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि इस मुश्किल समय में सभी भारतीय इजराइल के साथ खड़े हैं.

इजराइल के प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन करके इजराइल के मौजूदा हालातों की स्थिति के बारे में बताया है. पीएम मोदी ने आगे लिखा कि सभी भारतीय, इस मुश्किल हालात में इजराइल के साथ खड़े हैं. पीएम ने कहा कि भारत किसी भी तरह के आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता है. वह इजराइल पर हुए इस हमले की निंदा करता है.

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार सुबह इजराइल पर रॉकेट दाग कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. हमास के अतंकियों ने इजराइल की सीमा में घुस कर आतंक मचाया था और लोगों की जान ली थी. हमास के अटैक में अब तक 900 से ज्यादा इजराइली लोग मारे जा चुके हैं जिनमें आम नागरिक और सैनिक शामिल हैं.

गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकाने तबाह

हमास के हमले के बाद से ही इजराइल गुस्से में हैं और लगातार पलटवार कर रहा है. इजराइल डिफेंस फोर्स ने गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है. इसके अलावा हमलावर आतंकियों को भी इजराइल ने ठिकाने लगा दिया है. इजराइल का दावा है कि उसने अब तक 1500 से भी ज्यादा हमास के आतंकियों को मार गिराया है. भारत ने भी हमास के हमले की कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने पहले ही हमास के आतंकी हमले को गलत बताया था और इजराइल के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी. अब एक बार फिर पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि वह इजराइल के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button