निकोल किडमेन के साथ नजर आएंगे ईशान खट्टर,नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में मिला मौका

ईशान बहुत जल्द हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। नेटफ्लिक्स की सीरीज The Perfect Couple में ईशान और निकोल के अलावा कई हॉलीवुड स्टार और हैं। इस खुशखबरी को खुद ईशान खट्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- नई शुरुआत।
हॉलीवुड की सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ में ईशान को कास्ट किए जाने की खबर उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर बताई है। ईशान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जो अनाउंसमेंट शेयर किया है उसमें एक पोस्टर है, जिसमें सभी एक्टर्स और उनके किरदार के बारे में बताया गया है। इस पोस्टर में Billy Howle के किरदार (बेन्जी) के बेस्ट फ्रेंड की भूमिका में हैं ईशान खट्टर।




