भारत ने दो दिन में जीता केपटाउन टेस्ट, 31 साल बाद दर्ज की जीत

Sports News:भारत ने दो दिन में जीता केपटाउन टेस्ट, 31 साल बाद दर्ज की जीत

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट में हराकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया. भारत ने केपटाउन टेस्ट सिर्फ दो दिन में अपने नाम किया और एक शानदार रिकॉर्ड बनाया, ये पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने इस मैदान पर टेस्ट मैच जीता है.टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की है और सिर्फ 12 ओवर में ही मैच को खत्म किया. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा आखिर तक नाबाद रहे.

भारतीय गेंदबाजों के आगे अफ्रीकाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढहती हुई नजर आई। सिर्फ एडन मार्करम ने शतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाए। अपनी पारी में मार्करम ने 17 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाए। भारत की तरफ से दूसरी इनिंग्स में यशस्वी जायसवाल ने 28 रन बनाए। रोहित शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शुभमन गिल 10, कोहली 12 रन बनकर पवेलियन लौटे।साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। भारत की शानदार बॉलिंग के चलते अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में महज 55 रन पर ढेर हो गई। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए। हालांकि टीम इंडिया भी पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। टीम इंडिया की पहली पारी 153 रन पर सिमट गई। पहली पारी में भारत ने  6 खिलाड़ी डक आउट हुए। 147 साल के क्रिकेट के इतिहास में भारत ने अपने नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया। हालांकि भारत को 98 रनों की लीड मिली। वहीं दूसरी पारी में अफ्रीका की टीम 176 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट मिला। जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर आसानी प्राप्त कर लिया।

Related Articles

Back to top button