तेलंगाना में पीएम मोदी ने राज्य को 13500 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

Telangana news: तेलंगाना में पीएम मोदी ने राज्य को 13500 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

Telangana:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तेलंगाना के महबूबनगर पहुंचे. यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. पीएम ने तेलंगाना को 13,500 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. सड़क, रेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि, आगे आने वाले दिन त्योहारों के हैं. उत्सवों का मौसम शुरू हो गया है. कुछ दिनों में नवरात्र है, लेकिन हमने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लागू करके पहले ही शक्ति पूजा के भाव को स्थापित कर दिया है. आज तेलंगाना में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हआ है, इससे उत्सव का रंग खिल उठा है. उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना को 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं. आज ऐसे कई रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट लॉन्च किए गए हैं, जो लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाएंगे. पीएम मोदी ने देश के कई प्रमुख इकोनॉमिक कॉरिडोर तेलंगाना से होकर गुजर रहे हैं. ये सभी राज्यों को पूर्व और पश्चिमी तटों से जोड़ने का माध्यम बनेंगे.

पीएम मोदी ने ऐलान किया कि भारत सरकार मुलुगु जिले में एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने जा रहा है। इसका नाम आदिवासी देवियां सम्मक्का-सारक्का के नाम पर रखा जाएगा। पीएम मोदी ने  जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की जनता ने तय कर लिया है कि राज्य में बदलाव लाया जायेगा। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना बदलाव चाहता है क्योंकि उसे झूठे वादे नहीं बल्कि काम चाहिए। तेलंगाना बदलाव चाहता है क्योंकि उसे भ्रष्टाचार वाली सरकार नहीं बल्कि जनता के लिए काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहिये। उन्होंने कहा कि यहां की जनता मेहनत से अपना काम करने वाली है लेकिन मौजूदा समय की सरकार जनता को परेशान करने में लगी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना की धरती वीरांगनाओं की धरती है और उसी वीरता का सम्मान करने के लिए देश की संसद ने महिला आरक्षण कानून बनाया है।

हमने किसानों की मदद के लिए सब कुछ किया- पीएम मोदी 

राज्य के केसीआर सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना में किसानों से कृषि ऋण माफ करने का वादा किया गया था। लेकिन यहां की सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। सरकार ने उनकी समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया। इससे हजारों किसानों ने आत्महत्या कर ली। तेलंगाना में हमारी सरकार नहीं है। इसके बावजूद हमने किसानों की मदद के लिए सब कुछ किया। राज्य सरकार किसानों के लिए योजनाओं के माध्यम से पैसा कमा रही है। सिंचाई परियोजना के बहाने तेलंगाना में भ्रष्टाचार हुआ है। यहां किसानों के नाम पर योजनाओं की शुरुआत तो हुई लेकिन इसका लाभा किसानों को मिला ही नहीं।

Related Articles

Back to top button