हिम्मत है तो बीजेपी को वाराणसी में हराकर दिखाओ,ममता ने किया कांग्रेस पर पलटवार

West Bengal News:हिम्मत है तो बीजेपी को वाराणसी में हराकर दिखाओ,ममता ने किया कांग्रेस पर पलटवार

West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने कहा कि देश में 300 से ज्यादा सीटें लड़कर कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी. मुझे पता चला कि बंगाल में कांग्रेस आ गई है. उन्होंने मुझे कभी सूचित नहीं किया. अगर आपमें इतनी हिम्मत है तो इलाहाबाद, राजस्थान, मध्य प्रदेश में यात्रा करें. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस से 300 सीटों पर लड़ने को कहा था लेकिन उन्होंने नहीं सुनी. अब वे राज्य में सबसे पहले मुस्लिम वोटरों में खलबली मचाने आए हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि अगर वे 300 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो वे 40 सीटें भी जीत पाएंगे या नहीं मैं दो सीटें दे रही थी और उन्हें जिता देता. लेकिन वे और अधिक चाहते थे. मैंने कहा ठीक है, फिर सभी 42 पर चुनाव लड़ो. अस्वीकार कर दिया! उसके बाद से उनसे कोई बातचीत नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि वे बंगाल में कार्यक्रम करने आए हैं, लेकिन इंडिया अलायंस सदस्य के तौर पर मुझे इसकी जानकारी तक नहीं दी. मुझे प्रशासनिक सूत्रों से पता चला. उन्होंने डेरेक को फोन करके अनुरोध किया था कि रैली को गुजरने की अनुमति दी जाए. फिर बंगाल क्यों आएं? हिम्मत है तो यूपी, बनारस, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराएं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button