22 जनवरी को दिल्ली में आधे दिन की छुट्टी,सीएम केजरीवाल के फैसले पर एलजी की मुहर
New Delhi: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस कार्यक्रम के लिए पूरा देश तैयारी कर रहा है। कई राज्यों में इस दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। वहीं कई राज्यों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आधे दिन के अवकाश वाले राज्यों की सूची में अब दिल्ली भी शामिल हो गया है।
सीएम केजरीवाल ने भेजा था प्रस्ताव
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्रदेश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को 22 जनवरी के दिन आधे दिन की छुट्टी का प्रस्ताव भेजा था।
उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को रहेगी छुट्टी
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में 22 जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी है। योगी सरकार ने इस दिन सभी सरकारी कार्यालय व स्कूलों में छुट्टी रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही सरकार ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन प्रदेश में मांस मछली मदिरा की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। योगी सरकार ने अयोध्या आने वाले लोगों के लिए काफी चाक-चौबंद व्यवस्था कराई है। बता दें कि अयोध्या में 20 तारीख से बाहरी लोगों के आवागमन बंद कर दिया जाएगा।