एक ही चरण में उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव, जानें कब होगी वोटिंग

Elections on all 5 Lok Sabha seats of Uttarakhand:एक ही चरण में उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव, जानें कब होगी वोटिंग

Loksabha Chunav 2024: उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग पहले ही चरण में संपन्न हो जाएगी. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से 20 मार्च को अधिसूचना जारी कर दिया जाएगा. वहीं मतदान 19 अप्रैल को होगा. चुनाव आयोग मुताबिक यहां टेहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा (एससी), नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इन सभी सीटों पर उम्मीदवार अपने नामांकन 27 मार्च तक दाखिल कर सकेंगे.

वहीं 28 मार्च को उनके नामांकन पत्रों की जांच होगी और फाइनल लिस्ट तैयार होने के बाद 19 अप्रैल को वोटिंग कराई जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को अपने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया. उन्होंने बताया कि दो साल के कड़ी मेहनत के बाद इस तरह का चुनाव शिड्यूल तैयार किया गया है कि किसी भी मतदाता को कोई असुविधा नहीं होने वाली.

बुजुर्गों के वोट के लिए घर जाएंगे कर्मचारी

उन्होंने कहा कि इस बार राज्य में 85 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को अपने घर में ही मतदान की सुविधा देने की कोशिश होगी. इसके लिए मतदानकर्मी बैलेट पेपर लेकर उनके घर तक जाएंगे. उन्होंने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि पहली बार चुनाव आयोग ने घर घर जाकर वोट लेने की योजना बनाई है. इसके लिए शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के वोट के लिए पहले ही फार्म 12-D वितरित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button