ईडी ने लालू यादव के परिवार से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Patna: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ईडी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव के परिवार से जुड़ी 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इस मामले में राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी पहले से ही जांच का सामना कर रहे हैं. अभी हाल ही में CBI ने तीनों के खिलाफ आरोप पत्र भी दायर किया था.

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी मामले में एक्शन लिया है. ईडी ने राजद मुखिया के परिवार के 6 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है. अभी बीते महीने ही, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की ओर चार्जशीट दायर की गई थी.

बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों के मामले में सीबीआई जांच कर रही है. वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी जांच कर रही है. वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी जांच कर रही है. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी.

Related Articles

Back to top button