समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान

Lucknow: भारतीय जनता पार्टी से यूपी चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में गए दारा सिंह चौहान की घर वापसी हो गई है। जनवरी 2022 में योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। समाजवादी पार्टी ने उन्हें घोसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर घोसी सीट पर जीत दर्ज की। हालांकि, पिछले दिनों में सपा से वे नाराजगी जता चुके थे। यूपी नगर निकाय चुनाव के बाद से दारा सिंह चौहान को लेकर कयासों का दौर लग रहा था। आखिरकार, उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया। इसके बाद घोसी विधानसभा सीट के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया। सोमवार को दारा सिंह चौहान ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की। इसके बाद भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दारा सिंह चौहान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहे। उन्होंने दारा सिंह चौहान का एक बार फिर पार्टी में स्वागत किया।

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दारा सिंह चौहान के समाजवादी पार्टी से भाजपा में वापसी से अखिलेश यादव को चुनावी समीकरण बनाने में परेशानी हो सकती है। दारा सिंह चौहान पूर्वांचल में ओबीसी राजनीति का एक अहम चेहरा माने जाते हैं। अखिलेश ने पिछले दिनों पिछड़े और दलित समाज को एकजुट कर फ्रंट बनाने और भाजपा को प्रदेश में चुनौती देने की रणनीति तैयार की। इस राजनीतिक समीकरण में दारा सिंह चौहान की भूमिका को भी अहम माना जा रहा था। दो बार के राज्यसभा और एक बार के लोकसभा सांसद और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का पार्टी छोड़ना उनके लिए पूर्वांचल के राजनीतिक समीकरण को तैयार करने में दिक्कत खड़ी करने वाला हो सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दारा सिंह चौहान की भाजपा में वापसी के बाद उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पार्टी को उनके आने से मजबूती मिलेगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी उनका स्वागत करते हुए पार्टी का पुराना साथी करार दिया। बृजेश पाठक ने दारा सिंह चौहान का स्वागत करते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी और प्रदेश में योगी सरकार के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास का परिणाम है। पुराने साथी अब साथ आ रहे हैं। वहीं, दारा सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के साथ मिलकर प्रदेश और देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का कार्य करेंगे।

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0