कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच सीएम केजरीवाल ने की बैठक

New Delhi: चीन में बढ़ते कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए पूरी दुनिया इस वक्त अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में भारत के सभी राज्य सरकारें भी लगातार बैठकें कर रही हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने भी चीन में तहलका मचा रहे कोरोना के इस नए सब-वेरिएंट को लेकर गुरुवार को बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चीन में केस बढ़े हैं लेकिन दिल्ली में उस वेरिएंट का एक भी केस नहीं मिला है. इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है.

बैठक के बाद बातचीत करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जिनोम टेस्टिंग भी हो रही है. अगर कोरोना फैलता है तो हम पूरी तरह से इसके लिए तैयार हैं और भारत सरकार द्वारा तय किये गए सभी नियमों का भी पालन हो रहा है.’ सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जरूरत पड़ी तो 1 लाख टेस्ट रोजना कर सकते हैं.’ साथ ही उन्होंने प्रीकॉशन डोज लगवाने को लेकर लोगों से अपील भी की.

बता दें कि चीन में कोरोना केस बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर भारत में भी चिंताएं है. चीन में लाखों लोग BF.7  सब-वेरिएंट के चपेट में आ चुके हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में इस वेरिएंट का एक भी मरीज नहीं मिला है. 7 अलग-अलग जगहों से डेली सीवेज उठाकर चेक किया जाता है. उसमें भी ये वेरिएंट नहीं मिला है. 90 फीसदी से ज़्यादा केस जो मिल रहे हैं वो Xbb वेरिएंट के हैं.

दिल्ली में 8000 बेड्स खाली हैं- सीएम केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार हैं. 2500 टेस्टिंग होती है हमारी क्षमता एक लाख पंहुच गयी है. 8000 बेड्स खाली रखे हुए हैं. अगर ज़रूरत पड़ेगी तो 36 हज़ार बेड्स तैयार कर सकते हैं. साथ ही सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे प्रीकॉशन डोज लगवा लें. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे पास 928 मीट्रिक टन ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता है, जो अभी अस्पतालों में सिलेंडर लगे हैं उसके अलावा 6000 रिज़र्व में सिलेंडर पड़े हुए हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button