अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बौखलाया चीन

World News:अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बौखलाया चीन

China: अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पड़ोसी मुल्क चीन तिलमिला उठा है. चीन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज किया है. चीनी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि वो भारत की ओर से एकतरफा बनाए गए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को मान्यता नहीं देता है. पड़ोसी मुल्क ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आंतरिक न्यायिक निर्णय बताया है.

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने जवाब देते हुए कहा कि चीन ने कभी भी तथाकथित केंद्र शासित लद्दाख को मान्यता नहीं दी है, जिसका गठन भारत ने एकतरफ़ा और अवैध ढंग से किया है. भारत की घरेलू अदालत का फ़ैसला इस तथ्य को नहीं बदलता कि चीन-भारत सीमा का पश्चिमी हिस्सा हमेशा से चीन का रहा है.”

जिस समय भारत ने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने और जम्मू कश्मीर का दो केंद्र शासित राज्यों में पुनर्गठन करने का फ़ैसला किया था, उस समय भी चीन ने आचोलना की थी.

Related Articles

Back to top button