गर्भगृह के रामलला कैसे होंगे इसका खुलासा किया चंपत राय ने

Ayodhya News:गर्भगृह के रामलला कैसे होंगे इसका खुलासा किया चंपत राय ने

Ayodhya: रामलला सरकार आ रहे हैं. पूरे देश में उत्‍साह और खुशी का माहौल है. 22 जनवरी का सबको इंतजार है जब श्री राम की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी. रामलला की मूर्ति बनकर तैयार हो गई है। तीन मूर्तिकारों ने रामलला की मूर्ति बनाई है। वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मूर्ति को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होने वाली मूर्ति कैसी होगी।

उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार, पांच वर्ष के बालक रूप और काले पत्थर की मूर्ति बनी है। 51 इंच की मूर्ति है। बहुत आकर्षक मूर्ति बनी है। 22 जनवरी को उसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जब चंपत राय से महिलाओं ने सवाल किया कि हमारी जानकी जी कितनी बड़ी हैं, इस पर उन्होंने कहा कि 10 या 11 साल की उम्र में विश्वामित्र उनको राजा दशरथ से मांग कर ले गए। ग्राउंड फ्लोर पर केवल रामलला बाल रूप में रहेंगे। ऊपर की जो मंजिल होगी, वहां पर तीनों भाइयों के साथ राम, भक्त हनुमान और जानकी जी रहेंगी। उसको तैयार होने में अभी 6 से 8 महीने लगेंगे।

Related Articles

Back to top button