CAA, NRC को लेकर विपक्ष की बैठक जारी, BSP, TMC ,SP और DMK ने किया किनारा

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) और यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा पर पर्लियामेंट एनेक्सी में विपक्ष की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक से तृणमूल कांग्रेस (TMC), बहुजन समाज पार्टी (BSP), डीएमके और सपा ने भी किनारा कर लिया है। आपको बताते जाए कि यह बैठक सोनिया गांधी के नेतृत्व में हो रही है।
इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, राहुल गांधी, पूर्व एके एंटनी, गुलाबनबी आजाद, अहमद पटेल, लोकदल के अजीत सिंह, सीताराम येचुरी आदि नेता मौजूद हैं।

आपको बताते जाए कि बसपा प्रमुख मायातवी राजस्थान में बसपा विधायकों को कांग्रेस में शामिल करने से नाराज है। वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है। क्योंकि वहां पर वह कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लडेंगे।

Related Articles

Back to top button