बसपा सुप्रीमो मायावती ने इमरान मसूद को पार्टी से निकाला

BSP प्रमुख मायावती ने इमरान मसूद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इमरान मसूद (Imran Masood) पिछले साल समाजवादी पार्टी छोड़कर बीएसपी में शामिल हो गए थे. कुछ दिन पहले बसपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई थी, जिसमें इमरान मसूद शामिल नहीं हुए थे. बताया गया कि उन्हें बैठक में बुलाया ही नहीं गया.

यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि एक बार फिर इमरान मसूद कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कुछ दिन पहले इमरान ने कांग्रेस के साथ अपने अच्छे रिश्ते के बारे में बताया था. एक न्यूज चैनल से बातचीत में इमरान ने कहा था कि प्रियंका गांधी के साथ मेरे रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. मैं राहुल गांधी को बहुत दयालु व्यक्ति मानता हूं.

मेयर टिकट के लिए दबाव बनाने का आरोप

बसपा की ओर से इमरान मसूद के निष्कासन को लेकर पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि इमरान मसूद को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी दी गई, फिर भी उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके चलते उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि जब इमरान मसूद को 2022 में बसपा में शामिल किया गया था तो उनसे साफ कहा गया था कि उन्हें सहारनपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया जाएगा. इसी बीच यूपी में नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो गई. इसमें उन्होंने सहारनपुर मेयर सीट पर अपने परिवार के सदस्य को टिकट देने का दबाव बनाया. उन्हें इस शर्त पर मेयर पद का टिकट दिया गया था कि अगर उनके परिवार का कोई भी सदस्य मेयर का चुनाव हार जाता है तो उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलेगा.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button