बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है, ED के समन मामले पर बोले केजरीवाल

Delhi News:बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है, ED के समन मामले पर बोले केजरीवाल

New Delhi: ED के समन मामले में बुरी तरह फंसे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस की.इस दौरान उन्होंने कहा, “पिछले 2 साल से बीजेपी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई छापेमारी की और कई गिरफ्तारी की। लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला। ऐसे फर्जी केस में कई AAP नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है। अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा,’शराब घोटाला… आपने पिछले दो साल में यह शब्द कई बार सुना होगा. लेकिन इन दो सालों में जांच के बाद भी कहीं से एक पैसा नहीं मिला. अगर घोटाला हुआ है तो पैस गए कहां. क्या पैसा हवा में गायब हो गया. आप के कई नेताओं को जेल में रखा गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल खड़े हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले उन्हें समन क्यों भेजा गया है. उन्होंने कहा,’जांच को चलते हुए दो साल हो गए तो … फिर लोकसभा चुनाव के पहले ही क्यों बुलाया जा रहा है. सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था. मैं गया भी था और जवाब भी दिए थे. अब लोकसभा चुनाव के पहले बुलाया जा रहा है तो उनका मकसद मुझसे पूछताछ करना नहीं है. वो लोग तो मुझे बुलाकर गिरफ्तार करना चाहते हैं. ताकि मैं प्रचार ना कर सकूं. नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए आज बीजेपी ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है.’

Related Articles

Back to top button