BJP in Punjab Loksabha Election 2024: पंजाब में दूसरे दल के नेताओं के भरोसे, क्‍या बीजेपी कर पाएगी कमाल?

BJP in Punjab Loksabha Election 2024: पंजाब में दूसरे दल के नेताओं के भरोसे, क्‍या बीजेपी कर पाएगी कमाल

BJP in Punjab Loksabha Election 2024:  पंजाब में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. पंजाब की सभी 13 सीटों पर एक ही चरण में मतदान है. इस बार के पंजाब के लोकसभा चुनाव में एक अलग ही बानगी देखने को मिल रही है. तीन दशक के बाद बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. तो वहीं दिल्ली-गुजरात, हरियाणा, गोवा में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.

BJP in Punjab Loksabha Election 2024: अकेले दम भरती बीजेपी

पंजाब में अब तक बीजेपी, अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही है. लेकिन इस बार वह अपने बलबूते चुनावी मैदान में है. पंजाब में बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव में तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 2 सीटें बीजेपी ने जीती थी. इस बार सभी 13 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं.

भाजपा हमेशा पंजाब में तीन सीटों पर ही चुनाव लड़ती रही है – होशियारपुर, जहां उसने पिछले दो चुनावों में जीत हासिल की है; गुरदासपुर, जिसे उसने 1998 से पांच बार हासिल किया है; और अमृतसर, जहां वह पिछले तीन चुनावों में हार चुकी है.

बीजेपी ने पंजाब की 13 में से तीन सीटों- गुरदासपुर, होशियारपुर और आनंदपुर साहिब सीट पर अपने कैडर को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बाकी सीटों पर दूसरे दलों से आए हुए नेताओं पर दांव खेला है. यहां पर भी बीजेपी पीएम मोदी के नाम के सहारे मैदान में है.

BJP in Punjab Loksabha Election 2024: बीजेपी हिंदू वोटरों के भरोसे

बीजेपी पंजाब में शहरी हिंदू वोटों पर बहुत अधिक निर्भर है. सूबे में करीब 39 फीसदी हिंदू वोटर हैं. राजनीति का चुनावी खेल बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखते हैं. इस बार के चुनाव में तय हो जाएगा कि बीजेपी को क्या इसका लाभ मिलता है नहीं. इस बार पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ नहीं होने से बीजेपी के लिए एक उम्मीद यह भी है कि अब तक जो हिंदू वोट कांग्रेस को मिलता रहा है वो बीजेपी को ओर जा सकता है.

पूरे उत्तर भारत में जिस तरह से राम लहर दिखी थी, उसी तरह पंजाब के कुछ क्षेत्रों में भी मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है. बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि शिरोमणि अकाली दल से अलगाव के बाद हिंदुओं के वोट कांग्रेस की बजाए बीजेपी को ही मिलेंगे.

2011 की जनगणना के अनुसार, राज्य की आबादी में हिंदू 38.15% हैं, और विभिन्न प्रमुख राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासियों के पंजाब आने से यह संख्या बढ़ने का अनुमान है.अभी तक ये वोट कांग्रेस की ओर जाते रहे हैं.

BJP in Punjab Loksabha Election 2024: सिख वोटरों को जोड़ने की कवायद में पीएम मोदी

बीजेपी इस बार पंजाब में दो कोर वोटरों पर काम कर रही है. एक तरफ जहां वो हिंदू वोटरों को अपने तरफ मोड़ने का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ सिख वोटरों को जोड़ने की कवायद में लगी हुई है.

पंजाब में लंबे समय तक गठबंधन में रहने से बीजेपी खुद को गुरदासपुर, होशियारपुर और अमृतसर लोकसभा सीट तक सीमित रखे हुए थी. 1998 से 2004 तक इन तीनों सीटों को बीजेपी जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन पिछले दो चुनाव से अमृतसर सीट हार रही है.  ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही सिख समुदाय के बीच विश्वास बढ़ाने में जुटे हैं.

पीएम मोदी पटना साहिब में अभी हाल में लंगर खिलाते हुए नजर आए थे. पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए उतरे तो पीएम मोदी सिख पगड़ी पहने नजर आए थे. इसी रणनीति के तहत बीजेपी ने सिखों को पार्टी में शामिल किया. बल्कि उन्हें उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारने का दांव चला है. इतना ही नहीं कांग्रेस छोड़कर आए सुनील जाखड़ को पंजाब की कमान बीजेपी ने सौंप रखी है, जो जाट नेता कहलाते हैं. इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी बीजेपी ने अपने साथ मिला लिया है.

BJP in Punjab Loksabha Election 2024: दूसरे दलों से आए नेता पर भरोसा

बीजेपी ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और चार बार कांग्रेस की सांसद रहीं परनीत कौर को पटियाला से मैदान में उतारा है, . पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते व तीन बार लगातार सांसद रहे रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है, जो कांग्रेस से आए हैं.

जालंधर सीट से सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया है, जो आम आदमी पार्टी के एकमात्र लोकसभा सदस्य थे और टिकट मिलने के बाद भी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. बीजेपी ने चुनावों के ऐन पहले अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू को भी पार्टी में शामिल कराया और अमृतसर से प्रत्याशी बनाया है. तरनजीत सिंह सिंधू के दादा तेजा सिंह समुंदरी सिखों के बड़े नेता हुआ करते थे.

Lok Sabha elections 2024 on June 1: लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम रण 1 जून को,पीएम मोदी सहित कई बड़े दिग्गज मैदान में….

चूंकि पंजाब में बीजेपी का ज्यादा आधार शहरी क्षेत्र तक था, लेकिन दूसरे दलों से आए नेताओं का सियासी आधार ग्रामीण क्षेत्रों में भी है. इस तरह बीजेपी को दूसरे दलों से आए नेताओं की बदौलत इस बार करिश्माई प्रदर्शन करने की उम्मीद में है.

BJP in Punjab Loksabha Election 2024:पूरे राज्य में चतुष्कोणीय मुकाबला

पंजाब में इस बार 13 सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबले हैं, लेकिन पांच सीटें ऐसी हैं जहां बसपा के मजबूत कैंडिडेट और कद्दावर निर्दलीयों के उतरने से मुकाबला बहुकोणीय हो गया है. इन सीटों में सीएम भगवंत मान का इलाका संगरूर, जालंधर, पंथक माने जाने वाली खडूर साहिब की सीट के अलावा आनंदपुर साहिब व बठिंडा जैसी हॉट सीटें प्रमुख रूप से शामिल हैं.

यहां पर कई दिग्गज मैदान में हैं, जिनमें पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल हैं.  ऐसे में बहुकोणीय मुकाबले में बीजेपी को अपने फायदा होने की उम्मीद नजर आ रही है. देखना है कि बीजेपी क्या पंजाब में तीन सीटों से आगे बढ़ पाएगी?

 

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0