बिहार में बड़ी सियासी हलचल, राज्यपाल से अचानक मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर  से मिलने पहुंचे हैं. उनके साथ विजय चौधरी भी मौजूद थे. दोनों के बीच 40 मिनट तक मुलाकात हुई. माना जा रहा है कि विश्वविद्यालयों के कुलपति के मुद्दे पर राज्यपाल से सीएम ने मुलाकात की.

राज्यपाल से मुलाकात करने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित किए थे. नीतीश के अचानक राज्यपाल के पास पहुंचने से सियासी सरगर्मियां इसलिए बढ़ गईं, क्योंकि पिछले कुछ समय से नीतीश के एनडीए में वापस जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. ये अटकलें तब और तेज हो गईं, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान एक बयान दिया. अमित शाह ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में जेडीयू और नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की संभावना पर टिप्पणी की. उनसे पूछा गया था कि क्या नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे अब भी खुले हैं? इसके जवाब में गृहमंत्री शाह ने कहा- प्रस्ताव आएगा तो विचार करेंगे.


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427