केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, बढ़ा आतिशी का कद

New Delhi: राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया. अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट में बदलाव किया है और आतिशी को वित्त मंत्रालय का जिम्मा दिया है. आतिशी पहले से ही शिक्षा मंत्री हैं, अब उन्हें वित्त और रेवेन्यू विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है.

अरविंद केजरीवाल के इस फैसले पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी मुहर लगा दी है. दिल्ली की कालकाजी विधानसभा से विधायक आतिशी की केजरीवाल सरकार में ताकत काफी बढ़ गई है.

मंत्रिमंडल में इससे पहले वित्त और रेवेन्यू विभाग का जिम्मा पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास था. लेकिन वह शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में हैं, उनके बाद कुछ वक्त के लिए यह जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को दी गई थी. हालांकि, अब फिर से बदलाव करते हुए आतिशी को वित्त मंत्रालय दिया गया है.

आतिशी मर्लेना के पास दिल्ली सरकार में अब वित्त, रेवेन्यू, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, पर्यटन, जन संपर्क, कला-संस्कृति जैसे मंत्रालयों का जिम्मा है. 42 साल की आतिशी मर्लेना को पहली बार मंत्रालय में शामिल किया गया था और कुछ ही वक्त में उनका कद इतना बढ़ गया है.

Related Articles

Back to top button